A
Hindi News खेल क्रिकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सानिया को विंबलडन जीतने पर बधाई दी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सानिया को विंबलडन जीतने पर बधाई दी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को विंबलडन महिला युगल का खिताब जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनने पर बधाई दी। सानिया ने स्विट्जरलैंड की

राष्ट्रपति,पीएम ने...- India TV Hindi राष्ट्रपति,पीएम ने सानिया को विंबलडन जीतने पर बधाई दी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को विंबलडन महिला युगल का खिताब जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनने पर बधाई दी। सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर खिताब जीता। 

प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में कहा, काफी अच्छा खेले मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा। आपने शानदार टेनिस खेला और विंबलडन में बेहतरीन जीत दर्ज की। हम गौरवांवित और काफी खुश हैं। 

दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने ट्वीट करके दोनों की सराहना की। उन्होंने कहा, विंबलडन में महिला युगल का खिताब जीतने के लिए सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को तहेदिल से बधाई। सानिया मिर्जा की उपलब्धि भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी। 

खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी को बधाई दी। सोनोवाल ने ट्वीट किया, विंबलडन युगल खिताब जीतने के लिए सानिया मिर्जा को बधाई। शानदार खेल दिखाया। 

Latest Cricket News