A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से स्तब्ध हैं पोंटिंग, नहीं हो रहा है उन्हें यकीन

भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से स्तब्ध हैं पोंटिंग, नहीं हो रहा है उन्हें यकीन

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों मिली हार से पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैरान हैं।

Ricky Ponting, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER Ricky Ponting and Rishabh pant  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ‘स्तब्ध’ हैं और समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत की ‘ए टीम ’ ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा दिया हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मैं स्तब्ध हूं कि ऑस्ट्रेलिया यह श्रृंखला नहीं जीत सकी। यह तो भारत की ए टीम थी और फिर भी इसने मैच जीत लिया।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम पिछले पांच या छह सप्ताह में जिन हालात से गुजरी है। कप्तान स्वदेश लौट गया और खिलाड़ियों की चोटों के बीच वे पूरी मजबूत टीम नहीं उतार सके। ऑस्ट्रेलिया ने तो पूरी मजबूत टीम के साथ खेला था, बस शुरूआत में डेविड वॉर्नर नहीं खेल सके थे।’’ 

यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने माइकल वॉन को किया बुरी तरह से ट्रोल, वायरल हो रहा है उनका ट्वीट

उन्होंने कहा ,‘‘यह भारत की दूसरी चुनी हुई टीम भी नहीं थी क्योंकि इसमें भुवनेश्वर कुमार या ईशांत शर्मा भी नहीं थे। रोहित शर्मा भी आखिरी दो टेस्ट खेले।’’ 

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला। टेस्ट मैच के सभी निर्णायक मौकों को भुनाया जो ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सकी। दोनों टीमों में यही फर्क था। भारत इस जीत का हकदार था।’’

Latest Cricket News