A
Hindi News खेल क्रिकेट रणजी ट्रॉफी : मनोज तिवारी के तिहरे शतक के दमपर बंगाल ने हैदराबाद को दी मात

रणजी ट्रॉफी : मनोज तिवारी के तिहरे शतक के दमपर बंगाल ने हैदराबाद को दी मात

बंगाल के बल्लेबाजों ने कप्तान मनोज तिवारी (नाबाद 303) की अगुआई में अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 635 रनों पर घोषित कर दी थी।

Manoj Tiwary- India TV Hindi Image Source : TWITTER Manoj Tiwary

कल्याणी (पश्चिम बंगाल)| बंगाल ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर यहां बंगाल क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच के तीसरे दिन मंगलवार को ही हैदराबाद को पारी और 303 रनों से हरा दिया। बंगाल के बल्लेबाजों ने कप्तान मनोज तिवारी (नाबाद 303) की अगुआई में अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 635 रनों पर घोषित कर दी थी। फिर उसके गेंदबाजों ने हैदराबाद को पहली पारी में 171 रनों पर ढेर कर फॉलोऑन के लिए बुलाया और फिर दूसरी पारी में भी हैदराबाद को 161 रनों पर ऑल आउट कर जीत हासिल की।

हैदराबाद ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 83 रनों के साथ की थी। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज जावेद अली ने तो एक छोर संभाले रखते हुए 72 रनों की पारी खेली लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।

पहली पारी में बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने चार विकेट लिए। मुकेश कुमार और आकाशदीप ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

हैदराबाद की स्थिति दूसरी पारी में भी नहीं बदली। इस पारी में रवि तेजा 53 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे, लेकिन एक बार फिर बाकी बल्लेबाजी ढह गई। इस पारी में बंगाल के लिए आकाशदीप ने चार विकेट लिए। अहमद को दो सफलताएं मिलीं।

बंगाल के मनोज को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

Latest Cricket News