A
Hindi News खेल क्रिकेट पहली बार रणजी खेल रही उत्तराखंड पहुंची क्वार्टर फाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ से भिड़ंत

पहली बार रणजी खेल रही उत्तराखंड पहुंची क्वार्टर फाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ से भिड़ंत

विदर्भ 15 जनवरी से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल में प्लेट ग्रुप के चैंपियन उत्तराखंड से भिड़ेगा।

<p>पहली बार रणजी खेल रही...- India TV Hindi पहली बार रणजी खेल रही उत्तराखंड पहुंची क्वार्टर फाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ से भिड़ंत

नयी दिल्ली: केरल की हिमाचल प्रदेश पर पांच विकेट की रोमांचक जीत और उत्तर प्रदेश और असम के बीच मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल की टीमें भी गुरुवार को तय हो गयी। केरल की जीत से बड़ौदा का भी नॉकआउट में जगह बनाने का सपना टूट गया। केरल, गुजरात और बड़ौदा तीनों टीमों के समान 26 -26 अंक रहे लेकिन पहली दोनों टीमें बेहतर रन गति के कारण क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। 

सौराष्ट्र ने विदर्भ के खिलाफ राजकोट में ड्रॉ छूटे मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। इन दोनों टीमों ने ग्रुप ए और बी में से सबसे ज्यादा 29-29 अंक हासिल किये लेकिन विदर्भ बेहतर रन गति के आधार पर टॉप पर रहा। वह 15 जनवरी से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल में प्लेट ग्रुप के चैंपियन उत्तराखंड से भिड़ेगा।
 
क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबलों में सौराष्ट्र का सामना उत्तर प्रदेश से होगा जबकि ग्रुप ए और बी से तीसरे स्थान पर रहने वाला कर्नाटक ग्रुप सी से टॉप पर रहे राजस्थान से भिड़ेगा। क्वार्टर फाइनल का चौथा मैच केरल और गुजरात के बीच खेला जाएगा। 

केरल और हिमाचल दोनों को अंतिम आठ में जगह बनाने के लिये जीत की दरकार थी। हिमाचल ने नादौन में खेले गये मैच के चौथे और आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर आठ विकेट पर 285 रन पर खत्म घोषित करके केरल के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा। केरल ने वी मनोहरन (96), कप्तान सचिन बेबी (92) और संजू सैमसन (61) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 299 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
 
राजकोट में सौराष्ट्र ने विदर्भ पर पहली पारी में बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र के 356 रन के जवाब में विदर्भ ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 280 रन पर खत्म घोषित की। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट 218 रन बनाये जिसके बाद मैच ड्रॉ खत्म कर दिया गया। सौराष्ट्र की दूसरी पारी का आकर्षण 20 साल के विश्वराज जडेजा की नाबाद 105 रन की पारी रही जो उनका फर्स्ट क्लास मैचों में पहला शतक है। 

उधर कानपुर में उत्तर प्रदेश ने असम पर पहली पारी में बढ़त हासिल करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर दी थी। असम ने पहली पारी में 175 रन बनाये जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 619 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। असम ने मैच ड्रॉ होने से पूर्व अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 317 रन बनाये जिसमें गोकुल शर्मा के नाबाद 100 रन भी शामिल हैं। 

Latest Cricket News