A
Hindi News खेल क्रिकेट अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 साल के बुजुर्ग को बताया इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात

अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 साल के बुजुर्ग को बताया इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इटली में कोरोनावायरस से ठीक हुए 101 साल के बुजुर्ग की कहानी को इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद बताया है। 

<p>अश्विन ने कोरोना से...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 साल के बुजुर्ग को बताया इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात

चेन्नई| भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इटली में कोरोनावायरस से ठीक हुए 101 साल के बुजुर्ग की कहानी को इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद बताया है। इटली की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग को पी नाम दिया गया है और वह कोरोना से ठीक होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं।

अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुश्किल हालात में निकल कर आना इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद।" रिम्मी के वाइस मेयर ग्लोरिया लिसी के मुताबिक मिस्टर पी का जन्म 1919 में हुआ था। वह जब से बीमारी से उबरने लगे तभी से सभी के लिए चर्चा का विषय बन गए।

Latest Cricket News