A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋद्धिमान साहा की जगह अचाकन मैदान पर विकेट कीपिंग करने पहुंचे ऋषभ पंत, जानें क्या है माजरा

ऋद्धिमान साहा की जगह अचाकन मैदान पर विकेट कीपिंग करने पहुंचे ऋषभ पंत, जानें क्या है माजरा

दरअसल, हुआ यूं कि द.अफ्रीका फॉलोअन देने के बाद जब 27वां ओवर लेकर आए अश्विन की गेंद पर साहा चोटिल हो गए जिसके बाद फील्डिंग रिप्लेसमेंट के रूप में पंत को मैदान पर आना पड़ा।

ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अचाकन ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत कीपिंग करने पहुंच गए। दरअसल, हुआ यूं कि द.अफ्रीका फॉलोअन देने के बाद जब 27वां ओवर लेकर आए अश्विन की गेंद पर साहा चोटिल हो गए जिसके बाद फील्डिंग रिप्लेसमेंट के रूप में पंत को मैदान पर आना पड़ा।

रांची की पिच पर आज काफी दफा असमतल उछाल देखने को मिली। इस असमतल उछाल से भारतीय टीम को साहा के चोटिल होने का नुकसान हुआ, लेकिन ज्यादा खामियादा अफ्रीका को उठाना पड़ा।

इस असमतल उछाल की वजह से उनके लगातार विकेट गिरते रहे और साथ ही उनके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को सिर पर चोट भी लगी।

फॉलोअन देने के बाद पारी के 9वें ओवर में उमेश यादव की तीखी बाउंसर को एल्गर पढ़ नहीं सके और गेंद सीधा उनके सिर पर जाकर लगी। इसके बाद कनकशन रिप्लेसमेंट के रूप में अफ्रीका की टीम में डे ब्रुइन को शामिल किया गया है।

Latest Cricket News