A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब दूसरे मैच में वो सचिन का ही एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब दूसरे मैच में वो सचिन का ही एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 152 रनों की नाबाद पारी खेलकर रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार जीत दिलाई थी। उनको इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े जिनमें एक रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का भी था। पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब दूसरे मैच में वो सचिन का ही एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, अगर कल के मैच में रोहित शर्मा 2 छक्के लगाते हैं तो उनके नाम वनडे में 196 छक्के हो जाएंगे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 195 छक्के लगाए हैं और रोहित के नाम अभी तक 194 छक्के हैं। ऐसे में कल वो दो छक्के लगाकर सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

इसी के साथ वो भारतीय खिलाड़ियों में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सूची में शीर्ष पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 210 छक्के हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने से पहले रोहित इस सूची में चौथे स्थान पर थे, लेकिन पिछले मैच में 8 छक्के लगाकर रोहित ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुला के 189 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा था। आशा करते हैं कि रोहित दूसरे वनडे में सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहेंगे।

Latest Cricket News