A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, रोरी बर्न्स चार महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, रोरी बर्न्स चार महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले फुटबॉल खेलते समय चोटिल होने वाले इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स चार महीने के लिए  टीम से बाहर हो गए हैं।

Rory Burns, Specsavers County Championship Division One, England tour of Sri Lanka, England, Surrey,- India TV Hindi Image Source : AP Rory Burns

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स बाएं टकने की सर्जरी के कारण चार महीनों के लिए बाहर हो गए हैं। वह मार्च में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बर्न्‍स को केपटाउन टेस्ट मैच से पहले वार्मअप के दौरान फुटबॉल खेलते हुए चोट लग गई थी। इसी कारण वह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स की सर्जरी सफल रही। सर्जरी सोमवार को लंदन में हुई। इसी कारण सरे के कप्तान चार महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।"

बर्न्‍स के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड ने वार्मअप में फुटबाल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बर्न्‍स इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 15 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस 15 मुकाबलों में बर्न्स ने इंग्लैंड के लिए 33.75 की औसत से 979 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्द्धशतक और 2 शतक शामिल है।

वहीं इस फॉर्मेट में बर्न्स का सार्वधिक पारी 133 रनों का है।

Latest Cricket News