A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत को हराने के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी: कुसाल परेरा

भारत को हराने के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी: कुसाल परेरा

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा ने स्वीकार किया है कि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत को टी20 श्रृंखला में हराना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। 

<p>भारत को हराने के लिए...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारत को हराने के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी: कुसाल परेरा 

गुवाहाटी। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा ने स्वीकार किया है कि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत को टी20 श्रृंखला में हराना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। श्रीलंका की क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की जगह नए खिलाड़ियों को तैयार करने में उसे जूझना पड़ रहा है।

श्रीलंका की ओर से 18 टेस्ट, 98 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले परेरा ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैंने पिछली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में खेली। वहां मैं अच्छा खेला लेकिन उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसलिए इस श्रृंखला में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन करने की कोशिश करूंगा।’’

परेरा ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘हमें टीम के रूप में एकजुट होकर खेलने की जरूरत है। बेशक सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन अच्छी चीज यह है कि टीम में कुछ युवा गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं।’’

श्रीलंका टी20 में सातवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आठवें और टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर की टीम है जबकि भारत टी20 रैंकिंग में पांचवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर काबिज है। रविवार रात यहां तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद परेरा ने कहा, ‘‘उनकी (भारत की) टीम काफी अच्छी है। विश्व क्रिकेट में भारत शीर्ष टीमों में शामिल है।’’

परेरा ने कहा कि टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के कारण इस संक्षिप्त श्रृंखला में उन पर भी नजर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रृंखला मेरे लिए अच्छा अनुभव होगी क्योंकि मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगा।’’ 

Latest Cricket News