A
Hindi News खेल क्रिकेट डेब्यू मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ कर शेफाली वर्मा ने कायम किया बड़ा रिकॉर्ड

डेब्यू मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ कर शेफाली वर्मा ने कायम किया बड़ा रिकॉर्ड

अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहीं शेफाली वर्मा ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

<p>Shafali Verma Becomes first indian Woman Cricketer to...- India TV Hindi Image Source : GETTY Shafali Verma Becomes first indian Woman Cricketer to Score Half-Centuries in Both Innings of A Debut Test

युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाज बन गयी हैं। शेफाली ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन हासिल की।

उन्होंने पहली पारी में 96 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम के फालोऑन के लिये उतरने के बाद वह तीसरे दिन चाय के विश्राम तक 55 रन पर खेल रही थी।

शेफाली से पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की लेस्ली कुक (72 एवं 117, बनाम भारत, 1986), श्रीलंका की वनीसा बोवेन (78 एवं 63, बनाम पाकिस्तान, 1998) और ऑस्ट्रेलिया की जेफ जॉनसेन (99 एवं 54, बनाम इंग्लैंड, 2021) ने हासिल की थी। यह 17 वर्षीय बल्लेबाज पहली पारी में केवल चार रन से डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बनने से चूक गयी थी।

इसके अलावा उनके पास सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक बनाने का अवसर भी था। वह इस पारी में तिहरे अंक में पहुंचकर ये दोनों उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं।

Latest Cricket News