A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

स्टुअर्ट बिन्नी ने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

<p>स्टुअर्ट बिन्नी ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY स्टुअर्ट बिन्नी ने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 37 वर्षीय बिन्नी ने कर्नाटक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और भारत का 6टेस्ट, 14 वनडे और तीन T20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

बिन्नी ने एक बयान में कहा, "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसने मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत खुशी और गर्व महसूस कराया है।"

 बिन्नी के नाम वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 में बांग्‍लादेश के खिलाफ महज 4 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने भारत की ओर से आखिरी मैच साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Latest Cricket News