A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World cup : इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड को है दमदार वापसी की उम्मीद

T20 World cup : इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड को है दमदार वापसी की उम्मीद

इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार बावजूद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा है की उनकी टीम का हौसला बुलंद है और घबराई हुई नहीं है।

T20 World cup, West Indies vs England- India TV Hindi Image Source : AP England vs West Indies  

इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में 55 रन पर आउट होने के बाद छह विकेट से हारी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि इस परिणाम के बावजूद उनकी टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं है। 

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,‘‘इस तरह का प्रदर्शन अस्वीकार्य है। हम अब तक तीन मैचों में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बल्लेबाज अपने शॉटस नहीं खेल पा रहे । इसके बावजूद कोई घबराहट नहीं है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20 World Cup Dream-11 : भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में ये 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दुनिया भर में काफी क्रिकेट खेलते हैं और इस तरह की बात पहली बार नहीं हुई है। हमें इस तरह के मैचों का अनुभव है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हमें इस हार को भुलाकर आगे बढना है।’’ 

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अकील हुसैन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ उसे फेबियन एलेन की चोट के कारण मौका मिला और उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’’ 

यह भी पढ़ें- T20 World cup, IND vs PAK Live Streaming : देखें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले को Online On Hotstar

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्हें इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। 

उन्होंने कहा ,‘‘ इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। मोईन अली ने हालात को बखूबी भांपा और मौकों को भुनाया। आईपीएल में मिली सफलता को उसने यहां दोहराया। ’’

Latest Cricket News