A
Hindi News खेल क्रिकेट अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को लगाई लताड़, कहा था वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ता पिलाते थे उन्हें चाय

अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को लगाई लताड़, कहा था वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ता पिलाते थे उन्हें चाय

अनुष्का शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, "मेरी हमेशा से ही झूठी खबरों पर चुप्पी रखने की राय रही है और मैंने इसी तरह अपने 11 साल लंबे करियर को हैंडल किया है।"

Virat Kohli and Anushka Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli and Anushka Sharma

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम भी उछाला था। उन्होंने कहा था की भारतीय टीम के कुछ चयनकर्ता का काम सिर्फ विराट कोहली की पत्नी को चाय ही पिलाना है। जिसके कुछ ही घंटों बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने सेलेक्टर्स को ‘मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी’ बताया है।

इतना ही नहीं फारुख ने आगे कहा, 'हमारे पास मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी है। टीम चयन कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि इसमें कप्तान विराट कोहली की काफी चलती है। उन्ही में से कोई एक चयनकर्ता भारत का ब्लेजर पहन रखा था, तो पता चला कि यह एक सेलेक्टर है। वे सिर्फ विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय के कप दे रहे थे।'

जिसके बाद अनुष्का ने जवाब देते हुए कहा,"मेरी हमेशा से ही झूठी खबरों पर चुप्पी रखने की राय रही है और मैंने इसी तरह अपने 11 साल लंबे करियर को हैंडल किया है। मैंने हमेशा से ही अपनी चुप्पी में सच छिपा कर रखा है। लोग एक झूठ को बार-बार कहकर सच की तरह बना देते हैं और मैं ये सोचती थी कि मेरे साथ ये क्या हो रहा है। लेकिन आज ये सब खत्म होने जा रहा है।"

इतना ही नहीं पत्र में अनुष्का ने आगे कहा, "मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैं हमेशा टीम इंडिया के साथ रहती हूं और चयनकर्ताओं के फैसलों को प्रभावित करती हूं।"

फारुख के बयान पर अनुष्का ने कहा, "कहा ये भी जाता है कि बोर्ड हम मैच की टिकट और सिक्योरिटी के लिए मेरा खर्चा उठाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैं मैच और फ्लाइट के लिए अपने टिकट खुद खरीदती हूं। मैंने टीम के साथ फोटों खिंचवाने के लिए हाई कमिशनर की पत्नी से भी इजाजत मांगी थी। कहा जा रहा था कि मैं वहां जान कर गई थी, लेकिन मुझे इसके लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ था।"

बार-बार अपने नाम को भारतीय क्रिकेट के साथ आने पर अनुष्का ने कहा, "हाल ही में मेरे पर इलजाम लगाए गए हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय पिलाई थी, लेकिन मैं वहां एक मैच देखने गई थी उस दौरान मैं फैमिली बॉक्स में बैठी थी ना कि चयनकर्ताओं के साथ। अगर आपको सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाने है तो कृप्या मेरा नाम बीच में ना घसीटें।"

इस पत्र के अंत में अनुष्का ने कहा, "इस तरह की स्टोरी कोई पहली बार नहीं है। कई बार से ऐसा होता आ रहा है की जब बार-बार टीम के चयन के बीच में मेरा नाम सामने लाया जा रहा है। मैं इस तरह की मनगढंत कहानियों से तंग आ चुकी थी। जिसके चलते आज मैंने खुलकर बोलने का फैसला किया और अपनी बात को सामने रखा। मेरा इन सबसे कोई लेना देना नहीं है। अगली बार कुछ फैक्ट लेकर ही बोलें।"

इतना ही नहीं अनुष्का ने अंत में खुलासा करते हुए ये भी कहा कि वो चाय नहीं बल्कि कॉफ़ी पीती हैं।

वहीं 82 साल के फारुख इंजीनियर ने आगे कहा कि चयनकर्ता का पद बड़े नामों को मिलना चाहिए। एमएसके प्रसाद से पहले संदीप पाटिल, श्रीकांत और दिलीप वेंगसरकर जैसे बड़े नाम भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता थे। ये सभी खिलाड़ी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। 

Latest Cricket News