A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार पर BCCI कतर देगी कोहली-शास्त्री के पर!

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार पर BCCI कतर देगी कोहली-शास्त्री के पर!

इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर शास्त्री और कोहली को BCCI के सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

<p>विराट कोहली और रवि...- India TV Hindi विराट कोहली और रवि शास्त्री

नयी दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई के सवालों का सामना करना पड़ सकता है। चौथे और पांचवें टेस्ट के लिये टीम का चयन तीसरे टेस्ट के बाद किया जायेगा। जो शनिवार को नाटिंघम में शुरू होगा। इसके नतीजे के बाद ही बोर्ड आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लेगा। 

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,‘‘भारतीय टीम यह शिकायत नहीं कर सकती कि उसे तैयारी के लिये पूरा समय नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद खिलाड़ियों ने व्यस्त कार्यक्रम और अभ्यास मैचों के अभाव की शिकायत की थी। उनसे बात करने के बाद ही हमने तय किया कि सीमित ओवरों की सीरीज टेस्ट से पहले खेली जायेंगी।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘सीनियर टीम के कहने पर ही हमने भारत ए टीम को उसी समय दौरे पर भेजा। दो सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय उस दौरे पर साथ गए। जो उन्होंने चाहा, हमने सब किया। अब नतीजे नहीं आ रहे तो बोर्ड को सवाल करने का पूरा हक है।’’ 

भारत के सीरीज हारने पर शास्त्री और कोहली के अधिकारों में कटौती हो सकती है। अधिकारी ने कहा,‘‘शास्त्री और मौजूदा सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया में (2014- 15 में 0- 2), दक्षिण अफ्रीका (2017-18 में 1-2) में श्रृंखला हारा और अब हम इंग्लैंड में बुरी स्थिति में हैं।’’ 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जा रही है। 

Latest Cricket News