A
Hindi News खेल क्रिकेट अश्विन को लेकर संजय मांजरेकर और इयान चैपल के बीच हुई नोक-झोंक, जानें क्या है माजरा?

अश्विन को लेकर संजय मांजरेकर और इयान चैपल के बीच हुई नोक-झोंक, जानें क्या है माजरा?

इस तकरार का मुद्दा था आर अश्विन, चैपल जहां आर अश्विन को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दे रहे थे, वहीं मांजरेकर उनकी बात से सहमत नहीं थे।  

There was a dispute between Sanjay Manjrekar and Ian Chappell regarding Ashwin, know what is the mat- India TV Hindi Image Source : BCCI There was a dispute between Sanjay Manjrekar and Ian Chappell regarding Ashwin, know what is the matter?q

क्रिकेट के गलियारों में अकसर पूर्व क्रिकेटरों के बीच समान्य विचार ना होने के कारण तीखी तकरार देखने को मिलती है। खेल को देखने का हर किसी का नजरिया अलग-अलग होता है। हाल ही में भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल के बीच भी नोक-झोंक देखने को मिली। इस तकरार का मुद्दा था आर अश्विन, चैपल जहां आर अश्विन को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दे रहे थे, वहीं मांजरेकर उनकी बात से सहमत नहीं थे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान मांचरेकर ने कहा "जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं।"

मांजरेकर को जवाब देते हुए इस दौरान चैपल बोले 'अगर आप गार्नर के प्रदर्शन को देखेंगे तो शायद उन्होंने ज्यादा बार पांच विकेट नहीं लिए हैं। जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो शायद वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों से भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े है।'

बता दें, भारतीय गेंदबाजों की गिनती इस समय वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों में की जाती है। भारतीय टीम अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से यह अहम मुकाबला खेलना है जिसे टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी कहा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ तीन तेज गेंदबाजों की रणनीति के साथ मैदान में उतर सकता है।

Latest Cricket News