A
Hindi News खेल क्रिकेट परेरा का खुलासा, टी-20 में वापसी के लिए इस खास रणनीति के साथ उतरेगी श्रीलंकाई टीम

परेरा का खुलासा, टी-20 में वापसी के लिए इस खास रणनीति के साथ उतरेगी श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने उम्मीद जतायी कि टीम टेस्ट और वनडे सिरीज़ की हार से उबर कर तीन मैचों की टी20 सिरीज़ में वापसी करेगी।

थिसारा परेरा- India TV Hindi थिसारा परेरा

कटक: श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने उम्मीद जतायी कि टीम टेस्ट और वनडे सिरीज़ की हार से उबर कर तीन मैचों की टी20 सिरीज़ में वापसी करेगी। टेस्ट सिरीज़ में साधारण प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम ने वनडे सिरीज़ के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाया था। टीम इसके बाद बाकी के दो मैचों में लय बरकरार नहीं रख सकी और सिरीज़ 1-2 से हार गयी। 

परेरा ने कहा,‘‘हमारे लिये वनडे सिरीज़ अच्छी नहीं रही लेकिन हमें पहले मैच से अच्छी चीजों को लेना होगा। उसमें हमारे लिये कई सकारात्मक चीजें थी। हमें नकारात्मक बातों को भूलना होगा। यह नयी सिरीज़ है और हमें विश्वास है कि अच्छा करेंगे। हमारे पास अच्छी प्रतिभा है जिसमें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज शामिल है। हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे। मुझे युवा खिलाड़ियों को और ज्यादा आत्मविश्वास देना होगा। मुझे नहीं लगता कि उन पर दबाव होगा, उन्हें अपना शत-प्रतिशत देना होगा। व्यक्तिगत तौर पर मैं जानता हूं उनकी मानसिक स्थिति अच्छी हैं और वे मजबूती से खेलेंगे।’’ 

श्रीलंकाई टीम ने दिन में प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ओस की स्थिति का जायजा लेने के लिये कुछ खिलाड़ियों को शाम को मैदान पर भेजा। उन्होंने कहा,‘‘मैच सात बजे शुरू होगा और दोनों टीमों को ओस का सामना करना होगा। हमें अच्छी शुरूआत कर के दबाव बनाना होगा। मु्ख्य लक्ष्य 150 रन से ज्यादा स्कोर करना होगा।’’

Latest Cricket News