A
Hindi News खेल क्रिकेट अंडर-19 चैलेंजर कप के लिए हुआ टीमों का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी को इस टीम में मिली जगह

अंडर-19 चैलेंजर कप के लिए हुआ टीमों का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी को इस टीम में मिली जगह

उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर घ्रूव जोएल इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे। प्रियम गर्ग के हिस्से इंडिया-बी तो  शुबांग हेग्डे इंडिया-सी के कप्तान नियुक्त किए गए हैं।

Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi Image Source : TWITTER Yashasvi Jaiswal

नई दिल्ली। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी टीमों का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 11 नवंबर से हैदराबाद में खेला जाएगा।

उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर घ्रूव जोएल इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे। प्रियम गर्ग के हिस्से इंडिया-बी की कप्तानी आई है। कर्नाटक के शुबांग हेग्डे इंडिया-सी के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। वहीं जूनियर चयन समिति ने शिवम मावी और आदित्य ठाकरे को अर्शदीप सिंह और कमलेश नागरकोटी के स्थान पर इमरजिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी है।

हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने नागरकोटी को बीमार बताया है और अर्शदीप को स्ट्रेन की समस्या से पीड़ित बताया है। जबकि मुम्बई के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडिया ए टीम में जगह दी गई है। जिन्होंने हाल ही में सीनियर खिलाड़ियों के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का दमदार नमूना पेश किया था। 

इंडिया-ए : ध्रूव जोएल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, जय गोहिल, समीर रिजवी, अर्जुन मुर्हूत, नीतीश कुमार रेड्डी, कृतज्ञ कुमार सिंह, अमन भदौरिया, ऋषभ बंसल, पूर्णाक त्यागी, प्रिंस यादव, दशरथ कुमार, अनिकेत रेड्डी, देबोप्रातिम हल्दार। कोच - पारस महाम्ब्रे

इंडिया-बी : प्रियम गर्ग (कप्तान) तिलक वर्मा, सागर दहिया, यश धुल, सिद्धेश वीर, कार्तिक कृष्ण (विकेट कीपर), दिव्यांश जोशी, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, निर्मल कुमार, आकाश सिंह, आकिब खान, विवेक कुमार, नेहाल पजनी, हर्ष जम्वाल। कोच - अभय शर्मा

इंडिया-सी : शुभांग हेगड़े (कप्तान) दिव्यांश सक्सेना, अर्जुन आजाद, प्रदोष राजन पॉल, शाश्वत रावत, वरुण लवांडे, कुमार कुशाग्र विकेटकीपर, सौरव डागर, रवि रोशन, विक्रांत भदौरिया, सीटीएल रक्षण, धनीत राउत, विद्याधर पाटिल, आर्य सेठी, यूसुफ मुज्तबा। कोच - ऋषिकेश कानिटकर

Latest Cricket News