A
Hindi News खेल क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी से पहले डीडीसीए प्रसिडेंट रजत शर्मा ने दिल्ली के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

विजय हजारे ट्रॉफी से पहले डीडीसीए प्रसिडेंट रजत शर्मा ने दिल्ली के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

20 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है।

<p>DDCA President Rajat Sharma meets Delhi cricketers ahead...- India TV Hindi DDCA President Rajat Sharma meets Delhi cricketers ahead of Vijay Hazare Trophy

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के मैच से पहले डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने दिल्ली की टीम से मुलाकात की। इस दौरान डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। डीडीसीए अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से टूर्नामेंट में अच्छा करने और अपना बेस्ट देने को कहा। आपको बता दें कि 20 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और उससे पहले डीडीसीए अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, 'रिपोर्टस ने कहा बहुत अच्छी टीम है। खिलाड़ी अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीम एकजुट होकर खेलने के लिए तैयार है। तो मुझे लगा कि मैं इनको मिलकर अपनी तरफ से शुभकामनाएं दूं। आने वाले सीजन में ये खिलाड़ी अच्छा खेलें, दिल्ली का नाम रौशन करें और आगे चलकर ये देश के बड़े खिलाड़ी बनें।'

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और बाकी की जो भी समस्याएं हैं वो हम पर छोड़ दें। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने आगे कहा, 'मुझे गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग समेत बहुत लोगों ने बताया कि खिलाड़ी कौन-कौन सी परेशानियों से जूझते हैं। तो मैंने मैनेजमेंट से कहा कि ये समस्याएं हमारी हैं। खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें। खिलाड़ियों को सपोर्ट दें, उनकी हर समस्या का हल निकालेंगे। हम उन्हें बल्लेबाजी से लेकर कोचिंग तक की हर सुविधा देंगे। खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपने खेल और लक्ष्य पर रहे और इसी से वो बड़े बनेंगे।' 

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले विराट कोहली, शिखर धवन, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा की जमकर तारीफ की। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, 'जब हम विराट कोहली को देखते हैं दिल्ली के प्लेयर, हम शिखर धवन को देखते हैं कैसे उन्होंने एशिया कप में भारत के पहले मैच में शतक लगाया। ऋषभ पंत ने कैसे इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी कर दुनिया को तारे दिखा दिए, ईशांत शर्मा ने क्या शानदार गेंदबाजी की। दिल्ली के खिलाड़ियों ने कमाल किया है, देश का नाम रौशन किया है। ऐसे में दिल्ली के लिए जो ये 15 खिलाड़ी खेल रहे हैं डीडीसीए के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी हैं। हम चाहते हैं कि ये 15 खिलाड़ी विश्वस्तरीय बनें और दुनियाभर में नाम कमाएं।'

लांस क्लूजनर के दिल्ली की टीम के साथ जुड़ने पर डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, 'लांस क्लूजनर बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं। वो बल्ले और गेंद दोनों से परफॉर्म करते थे। ऐसे में इतने बड़े खिलाड़़ी की मौजूदगी ही बहुत बड़ी बात होती है। क्लूजनर की सलाह खिलाड़ियों के काफी काम आ सकती है। जो भी खिलाड़ी दिल्ली की रणजी टीम तक पहुंचे हैं और जो भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं उन्हें पता है कि कैसे खेलना है।'

Latest Cricket News