A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरा वनडे जीतने के बाद विराट कोहली ने दिए 3 बड़े बयान

दूसरा वनडे जीतने के बाद विराट कोहली ने दिए 3 बड़े बयान

6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी खुश दिखाई दिए। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में मेजबान टीम को 9 विकेट से धोकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया सीरीज में बेहद मजबूत नजर आ रही है और अगर भारत तीसरा मैच भी जीत लेता है तो उसका सीरीज ना हारना तय हो जाएगा। मैच के बाद कोहली ने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।

स्पिनरों ने बेहतरीन खेल दिखाया: जीत के बाद कोहली ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा, 'स्पिन गेंदबाज बेहतरीन रहे। दोनों स्पिन गेंदबाजों ने हमें विकेट निकालकर दिए। जिस तरह से हमारे स्पिन गेंदबाज विकेट निकाल रहे हैं उससे हमें उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में भी जीत दर्ज करेंगे।'

रोहित-धवन से आक्रमक खेलने को कहा: विराट कोहली ने ये भी कहा कि जब टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करती है तो ऐसे में जरूरी होता है कि आपके ओपनर आपको तेज शुरुआत दिलाएं। हमने रोहित और धवन को कहा था कि वो तेजी से रन बनाएं। हमने उन्हें सकारात्मक क्रिकेट खेलने को कहा था।

रणनीति के मुताबिक खेले: कोहली ने कहा कि टीम रणनीति के मुताबिक खेली। कोहली ने कहा, 'हमने जो कुछ भी सोचा था, हम उसी के हिसाब से खेले। हमें पता था कि हमें पिच पर ज्यादा घास नहीं मिलेगी और हमने उसी के मुताबिक अपनी रणनीति बनाई।'

6 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे हो चुकी है और अब टीम इंडिया का इरादा तीसरा मैच जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त और मजबूत बनाने का होगा।

Latest Cricket News