A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के खिलाफ भारत को नहीं खलेगी विराट कोहली की कमी: सौरव गांगुली

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को नहीं खलेगी विराट कोहली की कमी: सौरव गांगुली

एशिया कप में 19 सितंबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

एशिया कप में भारतीय टीम विराट कोहली के बिना उतर रही है और इससे ये बहस छिड़ गई है कि क्या विराट के बिना टीम इंडिया कमजोर पड़ जाएगी। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम काफी अच्छी है और नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। एशिया कप में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा। 

इससे पहले इस प्रतियोगिता में दोनों देशों के बीच 12 मैच खेले गए हैं जिसमें जीत-हार का रिकॉर्ड 6-5 से भारत के पक्ष में है। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि दुबई में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमें जीत की बराबर दावेदार होंगी। गांगुली ने कहा, ‘‘कोहली की गैरमौजूदगी से कोई खास असर नहीं पड़ेगा, टीम बेहतर है। पाकिस्तान ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।’’ 

भारत एशिया कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने इस खिताब को छह बार जीता है जबकि पाकिस्तान दो बार इसका चैम्पियन बना है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली को विश्राम दिया गया है। पिछली बार दोनों टीमों का सामना चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में हुआ था जहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था।

Latest Cricket News