A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली बने सीक्रेट सेंटा क्लॉज, शेल्टर होम के बच्चों के क्रिसमस को बनाया खास

विराट कोहली बने सीक्रेट सेंटा क्लॉज, शेल्टर होम के बच्चों के क्रिसमस को बनाया खास

भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिसमस से ठीक पहले सेंटा क्लॉज बनकर एक शेल्टर होम पहुंचे जहां उन्होंने वहां रहने वाले बच्चों को उनके पसंदीदा उपहार बांटे।

Virat Kohli, santa Virat Kohli, santa Kohli, Christmas, Indian cricket team, secret santa , Virat Ko- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ STAR SPORTS Virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिसमस से ठीक पहले सेंटा क्लॉज बनकर एक शेल्टर होम पहुंचे। सेंटा क्लॉज बने कोहली को देखकर वहां रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर आई। इस दौरान कोहली ने बच्चों को उनकी पसंदीदा उपहार भी दिया। 

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शेल्टर होम में रहने वाले बच्चे अपनी-अपनी विश के बारे में बता रहे हैं। कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की दाढ़ी पसंद है तो कुछ ने इस क्रिसमस पर सेंटा से बैडमिंटन किट, फुटबॉल तो कुछ ने डॉल किट की डिमांड की। 

बच्चों की इस खूबसूरत और मासुम इच्छाओं को सुनकर विराट कोहली के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। इसके बाद इस वीडियो में दिखाया गया कि वे सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर शेल्टर होम में पहुंचते हैं जहां एक हॉल में बच्चे बैठे हुए हैं।

शुरुआत में तो बच्चों ने कोहली को नहीं पहचाना लेकिन सेंटा क्लॉज और गिफ्ट को देखकर उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सेंटा बने कोहली ने सभी बच्चों की पंसदीदा गिफ्ट बांटे।

हालांकि कुछ बच्चे स्पाइडर मैन और स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी मिलना चाहते थे लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि कोहली सेंटा बनकर आए यहां हैं सबके सब उनसे जाकर लिपट गए।

अंत में कोहली ने क्रिसमस और नए साल की बधाई देते हुए कहा, ''यह पल मेरे लिए बहुत खास है, ये सभी बच्चे साल भर हमारे लिए खुश रहते हैं और मेरे पास इन सभी बच्चों के लिए अच्छा समय है मैरी क्रिसमस और आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।''

आपको बता दें कि कप्तान कोहली इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं। सीरीज में दो मैच खेले चुके हैं। खेले गए दो मैचों में से एक में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

वहीं सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा।  

 

Latest Cricket News