A
Hindi News खेल क्रिकेट किसी सिरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का इतिहास रचने वाले कोहली ने कहा ''ये दिल मांगे मोर''

किसी सिरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का इतिहास रचने वाले कोहली ने कहा ''ये दिल मांगे मोर''

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के हर दिन को यादगार बनाना चाहते हैं.

Amla, Kohli- India TV Hindi Amla, Kohli

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के हर दिन को यादगार बनाना चाहते हैं. कोहली ने छठा वनडे जीतने के बाद कहा, ‘‘मेरे कैरियर में आठ या नौ साल बचे हैं और मैं उनका पूरा उपयोग करना चाहता हूं. यह अच्छी बात है कि मैं स्वस्थ हूं और देश की कप्तानी का मौका मिला है.’’ 

कोहली ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया जो कठिन समय में उनकी ताकत बनी रही. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे करीबी लोगों को इसका श्रेय जाना चाहिये. मेरी पत्नी ने पूरे दौरे पर मेरा हौसला बनाये रखा. मैं इसके लिये आभारी हूं. निश्चित तौर पर आप मोर्चे से अगुवाई करना चाहते हैं. यह अद्भुत लगता है.’’ 

आपको बता दें कि कोहली किसी भी द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने साउथ अफ़्रीका के साथ शुक्रवार को संपन्न हुई छह मैचों की वनडे सिरीज़ में कुल 558 रन बनाएं हैं जिनमें तीन शतक शामिल हैं. कोहली ने 558 रन बनाने के लिए 561 गेंदों का सामना किया. उन्होंने छह पारियों में कुल 54 चौके और 6 छक्के लगाए यानी चौकों और छक्कों से ही 252 रन बनाए.

Latest Cricket News