A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश दौरे तक वार्नर के फिट होने की उम्मीद

बांग्लादेश दौरे तक वार्नर के फिट होने की उम्मीद

एक अभ्यास मैच के दौरान गले पर बाउंसर लगने से घायल हुए आस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर के आगामी बांग्लादेश दौरे तक फिट होने की उम्मीद है ।

David Warner- India TV Hindi David Warner

सिडनी: एक अभ्यास मैच के दौरान गले पर बाउंसर लगने से घायल हुए आस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर के आगामी बांग्लादेश दौरे तक फिट होने की उम्मीद है । 
सलामी बल्लेबाज वार्नर को कल अभ्यास मैच के दौरान जोश हेजलवुड की गेंद लगी थी । चोट इतनी गहरी थी कि बल्ला उनके हाथ से छूट गया और वह घुटनो के बल बैठ गए । 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू ने कहा कि वार्नर फिटनेस टेस्ट में खरे उतरे हैं और बांग्लादेश दौरे पर जा सकेंगे। नवंबर 2014 में बल्लेबाज फिलीप यूज को मैदान पर बाउंसर लगने और उनकी मौत से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अधिक एहतियात बरती जा रही है। आस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरा 27 अगस्त से शुरू होगा। 

डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया के उपकप्तान हैं और एक शानदार ओपनर भी। 30 वर्षीय वार्नर एक आक्रामक बैट्‌समैन हैं और वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले बिना ही अपनी टीम के लिए सलेक्ट हुए थे।

Latest Cricket News