A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या समय सीमा का उल्लंघन करते हुए भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक खिलाड़ी कर रहे थे पार्टी? पीसीबी ने दिया जवाब

क्या समय सीमा का उल्लंघन करते हुए भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक खिलाड़ी कर रहे थे पार्टी? पीसीबी ने दिया जवाब

मैनचेस्टर में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली 89 रन की शिकस्त के बाद कैफे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह वीडियो और मैदान पर कप्तान सरफराज अहमद का उबासी लेना चर्चा का विषय बना हुआ है।   

शोएब मलिक- India TV Hindi Image Source : TWITTER शोएब मलिक

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी रात में समय सीमा से पहले होटल के कमरे में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हालांकि दावा किया गया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के मुकाबले से पहले देर रात तक होटल से बाहर थे। 

मैनचेस्टर में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली 89 रन की शिकस्त के बाद कैफे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह वीडियो और मैदान पर कप्तान सरफराज अहमद का उबासी लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

पीसीबी के प्रवक्ता ने हालांकि साफ किया कि टीम प्रबंधन द्वारा तय समय से कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं था। 

उन्होंने कहा, ‘‘ जिस वीडियो की चर्चा हो रही वह दो दिन पुराना है। मैच से पहले वाली रात को सभी खिलाड़ी समय सीमा से पहले होटल में मौजूद थे। 

इस वीडियो में शोएब मलिक और उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के अलावा वहाब रियाज और इमाम उल हक को देखा जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी बाहर गये थे उन्होंने टीम मैनेजर से इसकी अनुमति ली थी। 

इस वायरल वीडियो पर सानिया ने ट्वीट कर कहा कि जिसने भी इसे रिकार्ड किया है उसने सही नहीं किया। यह उनकी निजता पर हमला है और खिलाड़ियों का परिवार के साथ खाना खाना जुर्म नहीं है। 

Latest Cricket News