A
Hindi News खेल क्रिकेट जब रैगिंग से परेशान होकर, विराट कोहली ने टेका सचिन तेंदुलकर के आगे माथा

जब रैगिंग से परेशान होकर, विराट कोहली ने टेका सचिन तेंदुलकर के आगे माथा

विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब वो टीम इंडिया में नये थे, तब टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी जमकर रैगिंग ली थी।

sachin tendulkar- India TV Hindi sachin tendulkar

नई दिल्ली: टीम इंडिया में युवा क्रिकेटर्स की क्लास लेने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने शुरुआती दिनों में खुद रैगिंग का शिकार हुए हैं। जी हां विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब वो टीम इंडिया में नये थे, तब टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी जमकर रैगिंग ली थी।

आमिर खान के साथ चैट शो में विराट ने बताया कि हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल ने उनकी रैगिंग ली थी। विराट ने कहा जिस सिरीज़ में वह पहली बार खेले, उसमें सचिन नहीं थे। चोट की वजह से सचिन टीम से बाहर थे। 2008 में जब इंग्लैंड टीम भारत आई तो उस दूसरी सिरीज़ में सचिन की टीम में वापसी हुई। ये वाक्या उसी समय का है तब मुनाफ पटेल और हरभजन सिंह ने विराट से कहा कि ड्रेसिंग रूम में आने वाला नया खिलाड़ी सबसे पहले जब भी सचिन से मिलता है तो उनके सामने माथा टेकना होता है।

इसके बाद उनकी बात मानते हुए विराट सचिन को देखते ही उनके आगे माथा टेकने लगे लेकिन सचिन ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनसे पूछा, तुम्हें कुछ चाहिए क्या? तो फिर विराट ने सचिन को सारी बताई। जिसके बाद सचिन हंसने लगे और उन्होंने विराट से कहा कि तुम्हारे साथ मजाक किया गया है।

Latest Cricket News