A
Hindi News खेल क्रिकेट Women's T20 WC : भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एलिसा हिली ने तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास

Women's T20 WC : भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एलिसा हिली ने तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास

एलिसा हिली आईसीसी इवेंट के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। महिला के अलावा पुरुष क्रिकेट में भी किसी ने इस तरह का कारनामा नहीं किया है।

Alyssa Healy, India, Australia, Women's T20 WC, Women's T20 WC finals - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Alyssa Healy

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तूफानी शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हिली ने 39 गेंदों में धमाकेदार  75 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रही। हिली ने अपनी ओपनिंग जोड़ीदार बेथ मूनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की।

अपनी इस बेहतरीन पारी में हिली ने महज 30 गेंदों में ही अर्द्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही हिली आईसीसी इवेंट के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला के अलावा पुरुष क्रिकेट में भी किसी ने इस तरह का कारनामा नहीं किया है।

पुरुष क्रिकेट में आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट खेले जाते हैं जिसमें वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इन तीनों ही बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अबतक कोई भी क्रिकेटर 30 गेंद में 50 नहीं बना सके हैं।

वहीं महिला क्रिकेट में आईसीसी वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप का आयोजन करता है। आईसीसी टी-20 कप का यह 11वां संस्करण है जिसमें हिली ने 30 गेंद में 50 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आईसीसी टी-20 विश्व कप के इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
 

Latest Cricket News