A
Hindi News खेल क्रिकेट Women's T20 World Cup : शेफाली को रोते देखना बुरा लग रहा था - ब्रेट ली

Women's T20 World Cup : शेफाली को रोते देखना बुरा लग रहा था - ब्रेट ली

ली ने कहा,‘‘भारत के लिये यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरूआत भर है।’’

Women's T20 World Cup: It was a bad feeling to see Shafali crying - India TV Hindi Image Source : TWITTER Women's T20 World Cup: It was a bad feeling to see Shafali crying 

मेलबर्न। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सोमवार को कहा कि टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेगी। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 85 रन से हराया।

फाइनल में शेफाली वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकी और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। ली ने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा,‘‘मुझे शेफाली वर्मा के लिये बहुत बुरा लग रहा था। उसे रोते देखकर अच्छा नहीं लगा लेकिन उसे अपने प्रदर्शन पर फख्र होना चाहिये।’’

उन्होंने कहा,‘‘पहले ही टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन उसकी प्रतिभा और मानसिक दृढता दिखाता है। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेगी।’’

ली ने कहा,‘‘भारत के लिये यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरूआत भर है।’’

Latest Cricket News