A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: जानें भारत में कब, कहां देखा जा सकता है भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिग

विश्व कप 2019: जानें भारत में कब, कहां देखा जा सकता है भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिग

विश्व कप 2019 में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे. ये मैच इंग्लैंड के शहर मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रेफ़र्ड स्टेडियम में होगा. ज़ाहिर है दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना चाहेंगी.

<p>Sarfaraz, Kohli</p>- India TV Hindi Sarfaraz, Kohli

नयी दिल्ली: विश्व कप 2019 में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे. ये मैच इंग्लैंड के शहर मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रेफ़र्ड स्टेडियम में होगा. ज़ाहिर है दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना चाहेंगी. 

ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को एडीलेड में 76 रन से हराया था. इसमें विराट कोहली ने 107 रन की शानदार पारी खेली थी. लेकिन पाकिस्तान ने ओवल में 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में भारत को 180 रन से हराकर उस हार का बदला ले लिया था.

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब है?

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 16 जून 2019 को खेला जाएगा.

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कितने बजे शुरु होगा?

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00  बजे शुरु होगा.

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहां होगा?

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच ओल्ड ट्रेफ़र्ड स्टेडियम में होगा. 

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सीधा प्रसारण भारत में कहा देखा जा सकता है?

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर देखा जा सकता है.

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहा देखी जा सकती है?

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट कितने के हैं?

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत कैटेगरी पर निर्भर करेगी. वैसे टिकट 6,426, 10,557, 13,770 और 21,573 रुपये तक मिलेंगे. बच्चों के लिए बच्चों के लिए टिकट 550, 2,295 या 2,754 में उपलब्ध रहेंगे. टिकटों की बिक्री अगले महीने 8 जून से शुरु हो जाएगी.

मैच के लाइव स्कोर अप़ेट्स के लिए आप https://www.khabarindiatv.com/ पर देख सकते हैं. 

Latest Cricket News