A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम 'नो फ्लाई जोन' घोषित, विमान प्रकरण के बाद उठाया कदम

World Cup 2019: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम 'नो फ्लाई जोन' घोषित, विमान प्रकरण के बाद उठाया कदम

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम को 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है।

world cup 2019- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम 'नो फ्लाई जोन' घोषित, विमान प्रकरण के बाद उठाया कदम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम को 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है। ये कदम 6 जुलाई को लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी उस घटना के बाद उठाया गया है जिसमें स्टेडियम के ऊपर भारत विरोधी बैनर लिए एक विमान उड़ता नजर आया था।

यह फैसला स्थानीय अधिकारियों के साथ सलाह मशविरे के बाद लिया गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है। एक बीसीसीआई ऑफिशियल ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हमने सुरक्षा में चूक की बात स्पष्ट तौर पर बताई थी और हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया था। इसके तहत ईसीबी ने सीईओ राहुल जोहरी को पुष्टि की है कि एक दिन के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड के वायु क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है।’’ 

शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान हैंडिंग्ले के वायु क्षेत्र में ब्रेडफोर्ड से निजी विमान ने उड़ान भरी थी जिस पर 'इंडिया स्टॉप मॉब लिंचिंग' और 'जस्टिस फॉर कश्मीर' जैसे बैनर लगे थे। 

आईसीसी को इस घटना से शर्मसार होना पड़ा था क्योंकि यह इस तरह की दूसरी सुरक्षा चूक थी। इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भी एक विमान ने ‘बलूचिस्तान के लिए न्याय’ का बैनर लहराया था। स्टेडियम परिसर के अंदर झड़प के बाद कई प्रशंसकों को बाहर किया गया था। माना जा रहा है कि बैनर लहराए जाने के बाद यह झड़प हुई थी। 

Latest Cricket News