A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2015: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

विश्व कप 2015: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

सिडनी: आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पूल स्तर पर दूसरा

विश्व कप 2015:...- India TV Hindi विश्व कप 2015: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

सिडनी: आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पूल स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया था जबकि पूल -बी में शीर्ष पर रहे मौजूदा चैम्पियन भारत अपने पड़ोसी बांग्लादेश को 109 रनों से शिकस्त दी थी।

आस्ट्रेलिया कभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पराजित नहीं हुआ है। वैसे, एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि 1992 विश्व कप के बाद से हर बार कोई न कोई एशियाई टीम जरूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

आखिरी बार विश्व कप में दोनों टीमें चार साल पहले भिड़ी थी और 2011 में अहमदाबाद में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत विजयी रहा था और फिर श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व चैम्पियन बन कर उभरा था।

इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 29 मार्च को मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगा, जिसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को परास्त किया है।

टीम :

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव।

आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेन जानसन, मिशेल स्टार्क, जोस हाजेलवुड

Latest Cricket News