A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत की पारी देख गदगद हुए युवराज सिंह, बोले 'चलो इसे नंबर चार के लिए तैयार करते हैं'

ऋषभ पंत की पारी देख गदगद हुए युवराज सिंह, बोले 'चलो इसे नंबर चार के लिए तैयार करते हैं'

पंत की इस पारी को देखने के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट किया 'मुझे लगता है आखिरकार हमें नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया है। चलो उसे अच्छे से तैयार करते हैं' इस ट्वीट में युवराज ने पंत को टैग भी किया है।  

युवराज सिंह और ऋषभ पंत- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES/AP युवराज सिंह और ऋषभ पंत

भारतीय टीम के लिए लंबय समय तक नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह ने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उन्होंने आज ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में नंबर चार का प्रबल दावेदार बताया है। बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने आज नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रनों की शानदार पारी खेली।

पंत की इस पारी को देखने के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट किया 'मुझे लगता है आखिरकार हमें नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया है। चलो उसे अच्छे से तैयार करते हैं' इस ट्वीट में युवराज ने पंत को टैग भी किया है।

उल्लेखनीय है, आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, उम्मीद इससे भी बेहतर स्कोर की थी लेकिन भारतीय मध्यक्रम उम्मीद के मुताबिक एक बार फिर प्रदर्शन नहीं कर सका। एजबेस्टन में मंगलवार को भारतीय टीम को रोहित शर्मा (104) और लोकेश राहुल (77) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन, बाद में रफ्तार ऐसी ही नहीं रह सकी। 

आखिरी के पांच ओवरों में भारतीय टीम 35 रन ही बना सकी और चार विकेट गंवा बैठी। बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 10 ओवरों में 59 रन देकर पांच विकेट लिए। आखिरी ओवर में रहमान ने सिर्फ तीन रन दिए और दो विकेट लिए। भुवनेश्वर इस ओवर में रनआउट हुए। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 314 का स्कोर खड़ा किया।

Latest Cricket News