A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: अभिषेक शर्मा पहली बार कीवी टीम के खिलाफ खेलेंगे टी20 मुकाबला, सिर्फ 2 छक्के लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा पहली बार कीवी टीम के खिलाफ खेलेंगे टी20 मुकाबला, सिर्फ 2 छक्के लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल

IND vs NZ: भारतीय टीम 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के फॉर्म पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Abhishek Sharma- India TV Hindi Image Source : AP अभिषेक शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब 21 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इस सीरीज में सभी की नजरें रहने वाली हैं। इसी में एक नाम साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में अपने धाकड़ प्रदर्शन से हर तरफ चर्चा बटोरने वाले टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का शामिल है। अभी तक अभिषेक शर्मा का लगभग हर टीम के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वह पहली बार टी20 इंटरनेशनल में मुकाबला खेलने पर उतरेंगे। वहीं अभिषेक शर्मा के पास एक बड़ा कारनामा भी करने का मौका होगा, जिसमें वह युवराज सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं।

अभिषेक शर्मा सिर्फ 2 छक्के लगाते ही युवराज सिंह को छोड़ेंगे पीछे

टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने डेब्यू से लेकर अब तक अपने बल्ले के दम पर कई नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया है, जिसमें वह अभी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। अभिषेक ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं और उसमें उन्होंने कुल 73 छक्के लगाए हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर होने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में यदि अभिषेक शर्मा 2 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह युवराज सिंह को पीछे छोड़ छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 58 मैचों में खेलते हुए कुल 74 छक्के लगाए थे। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 205 छक्के लगाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले होगा टीम इंडिया का लिटमस टेस्ट

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभी तक भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने कुल 38 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 30 में जहां जीत हासिल करने में कामयाब रहे तो वहीं सिर्फ 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी, जिसमें कीवी टीम के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की ये टी20 सीरीज मेगा इवेंट से पहले किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें

अंपायर से बहस पड़ गई भारी, इस खिलाड़ी पर ठोक दिया गया मोटा जुर्माना

IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: OTT और TV पर कैसे देख पाएंगे लाइव मुकाबला, समझ लीजिए

Latest Cricket News