भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद से पाकिस्तान काफी रोना-धोना मचा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए वर्ल्ड कप के लिए टीम को भेजने से मना कर दिया। आईसीसी ने उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए समय भी दिया लेकिन जब वह नहीं माने उसके बाद स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में उनकी जगह पर शामिल कर लिया। आईसीसी का ये फैसला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान सामने आया जिसमें उन्होंने अपनी सरकार से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे, जिसको लेकर अब तक स्टैंड सामने नहीं आया है। वहीं अब पाकिस्तान की इस नौटंकी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का बयान सामने आया है।
पाकिस्तान के अंदर मना करने की हिम्मत नहीं
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले कुछ दिनों में अपना फैसला लेगी, लेकिन उससे पहले उन्होंने मेगा टूर्नामेंट को लेकर अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का पाकिस्तान की इस नौटंकी को लेकर बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्रिकबज पर दिए बयान में कहा कि "मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर पाएगी। उनके अंदर उतनी हिम्मत नहीं है।" बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले भी कई बार गीदड़भभकी दे चुका है, जिसमें बाद में उन्होंने खुद की फजीहत ही कराई है। ऐसे में पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर सीरीज खेलकर कोलंबो होगी रवाना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी घर पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला एक फरवरी को होगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला 31 जनवरी और एक फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद उम्मीद के अनुसार पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में 2026 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका के कोलंबो रवाना हो जाएगी। आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी, जिसमें वह भारत के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा है और 15 फरवरी को उसका सामना टीम इंडिया से होगा।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल
संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा
Latest Cricket News