इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, अब नजरें क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह इस वक्त सिर्फ टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। इस बीच उन्होंने टी20 फॉर्मेट में बड़ा कारनामा किया है।

Alex Hales Record: टी20 फॉर्मेट के धाकड़ बल्लेबाज हाल ही में एलेक्स हेल्स ILT20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। वह इस टूर्नामेंट में अबू धाबी नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। 2 जनवरी को ILT20 2025-26 का दूसरा क्वालीफायर मैच MI एमिरेट्स और अबू धाबी नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हेल्स ने 36 गेंदों में 29 रन की धीमी पारी खेली और इस दौरान वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
एलेक्स हेल्स ने कायरन पोलार्ड को छोड़ा पीछे
एलेक्स हेल्स अब तक 528 टी-20 मैच की 523 पारियों में 14449 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कायरन पोलार्ड को पीछे छोड़ा। उन्होंने 732 मैच की 649 पारियों में 14434 रन बनाए हैं। पोलार्ड भी इस मैच का हिस्सा थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है। लेकिन अब जब हेल्स अगले मैच में खेलने के लिए उतरेंगे तब वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे।
ILT20 में एलेक्स हेल्स नहीं कर पार अच्छा प्रदर्शन
हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट में हेल्स का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। उन्होंने 12 मैच की 11 पारियों में 22.63 की औसत से 249 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। हेल्स टी20 फॉर्मेट में टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में वह अबू धाबी की टीम के लिए एक भी शतक नहीं लगा पाए।
एमआई एमिरेट्स की टीम पहुंची फाइनल में
गौरतलब है कि दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया और फाइनल में एंट्री मारी। पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। जिसमें हेल्स के अलावा अलीशान शराफू ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए। एमएआई एमिरेट्स के लिए गेंदबाजी में एएम गजनफर ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद रोहिद खान और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में एमआई एमिरेट्स ने 16.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया। टीम के लिए टॉम बैंटन ने 53 गेंदों में नाबाद 63 रन और शाकिब अल हसन ने 24 बॉल पर 38 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, BCCI के हाथ में आखिरी फैसला
टी20 वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ टीम का ऐलान, साल 2024 में खिताब जीतने से गई थी चूक