A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup में इस अनजान टीम को मिली पहली जीत, 28.2 ओवर में मैच को कर लिया अपने नाम

U19 World Cup में इस अनजान टीम को मिली पहली जीत, 28.2 ओवर में मैच को कर लिया अपने नाम

इन दिनों जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 24 जनवरी को जापान और तंजानिया के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला जापान टीम के लिए बेहद खास रहा।

Japan U19 vs Tanzania U19- India TV Hindi Image Source : X@ICC जापान बनाम तंजानिया

Under 19 World Cup 2026 जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब 25 जनवरी से सुपर-6 स्टेज की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले 24 जनवरी 2025 के दिन क्रिकेट की दुनिया की एक अनजान टीम ने पूरे 5 साल बाद वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रही। ये टीम कोई और नहीं बल्कि जापान है। जापान अंडर-19 टीम ने इस वर्ल्ड कप में तंजानिया को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। पूरे 5 साल बाद उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली जीत मिली है।

जापान और तंजानिया के बीच खेला गया प्लेऑफ मुकाबला

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में 24 जनवरी को जापान और तंजानिया की टीमें 15वें और 16वें स्थान के लिए प्ले-ऑफ में आमने-सामने थीं। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद जापान ने टूर्नामेंट का अंत 15वें स्थान पर रहकर किया। वहीं तंजानिया की टीम आखिरी पायदान पर रही। जापान की टीम ने साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू वर्ल्ड कप में ये टीम 16वें स्थान के प्लेऑफ मैच में नाइजीरिया से हारकर बाहर हो गई थी। लेकिन इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही।

131 रन पर सिमट गई तंजानिया की पारी

जापान और तंजानिया के बीच खेले गए मैच की बात करें तो यह मुकाबला विंडहोक के हाई परफॉर्मेंस ओवल में हुआ, जिसमें तंजानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 38.3 ओवर में 131 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज एक्री ह्यूगो ने 77 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं आयान शरीफ ने 89 गेंदों पर 40 रन का योगदान दिया। इन दोनों को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। तंजानिया ने आखिरी के 7 विकेट सिर्फ 13 रन के अंदर गंवा दिए।

निहार परमार ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल

जापान के लिए इस मैच के असली हीरो उनके गेंदबाज रहे। निहार परमार ने 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम लिए। वहीं दूसरे गेंदबाज निखिल पोल ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और 3 विकेट लेकर तंजानिया को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा चार्ली हारा-हिन्जे ने 2 विकेट निकाले। 132 रन के टारगेट को जापान की टीम ने 28.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रन चेज में जापान के लिए निहार परमार ने नाबाद 53 रन बनाए। टेलर वॉग 47 रन बनाकर रन आउट हुए।

यह भी पढ़ें

रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC के जुर्माने की रकम जान चढ़ जाएगा बुखार

Latest Cricket News