A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL चैंपियन बनने के बाद इमोशनल विराट कोहली ने जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स की तारीफ में पढ़े कसीदे

IPL चैंपियन बनने के बाद इमोशनल विराट कोहली ने जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स की तारीफ में पढ़े कसीदे

IPL 2025 का खिताब आरसीबी ने जीत लिया है। RCB पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ की।

RCB IPL 2025- India TV Hindi Image Source : GETTY एबी डिविलियर्स और विराट कोहली

IPL 2025 का फाइनल जैसे ही खत्म हुआ, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जश्न का माहौल बन गया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार और आइकन विराट कोहली बेहद भावुक नजर आए। RCB ने जैसे ही पंजाब किंग्स को हराया, वैसे ही कोहली भावुक हो गए और अपने पुराने साथी एबी डिविलियर्स के गले लग गए। 

IPL चैंपियन बनने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कोहली ने कहा कि ये जीत जितनी टीम के लिए है, उतनी ही हमारे फैंस के लिए भी है। उन्होंने अपनी जवानी, अपना बेस्ट और अपना पूरा अनुभव इस फ्रैंचाइजी को दिया है। हर सीजन जीतने की कोशिश की, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ये दिन देख पाऊंगा। जब ट्रॉफी हाथ में आई, तो आंखें भर आईं।

एबीडी के योगदान को नहीं भूले विराट कोहली 

कोहली ने इस खास मौके पर अपने करीबी दोस्त और पूर्व साथी एबी डिविलियर्स को भी याद किया। उन्होंने कहा कि एबी ने जो इस फ्रैंचाइजी के लिए किया, वो बेमिसाल है। उन्होंने एक बार कहा था- ‘ये उतना ही तुम्हारा है जितना हमारा।’ भले ही एबी चार साल पहले रिटायर हो गए हों, लेकिन आज भी फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच वही रहे हैं। वह चाहते हैं कि एबी आज पोडियम पर हों और ये कप उठाएं। ये जीत उनकी भी है।

आज रात चैन की नींद सोएंगे

उन्होंने आगे कहा कि वह इस टीम के प्रति वफादार रहे हैं। उनके पास दूसरे पल भी थे, लेकिन वह उनके साथ रहे और वे मेरे साथ रहे। उनका दिल बैंगलोर के साथ है, उनकी आत्मा बैंगलोर के साथ है। यह एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है, वह बड़े टूर्नामेंट और पल जीतना चाहता हैं। आज रात, वह एक बच्चे की तरह चैन की नींद सोएंगे।  इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने न सिर्फ एक ख्वाब पूरा किया, बल्कि बेंगलुरु और उसके फैंस को सालों तक याद रहने वाला लम्हा भी दे दिया। 

Latest Cricket News