A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2023 के स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव, इस रिजर्व खिलाड़ी को मिली एंट्री

Asia Cup 2023 के स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव, इस रिजर्व खिलाड़ी को मिली एंट्री

Asia Cup 2023 का पहला मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले एक टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव करते हुए रिजर्व खिलाड़ी को मेन स्क्वाड में शामिल कर लिया है।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान मैच

एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। जहां छह टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के शुरू होने से पहले एक टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। जिसके कारण एक खिलाड़ी रिजर्व में बैठे एक खिलाड़ी को मेन टीम में मौका मिल गया है। इस खिलाड़ी को पहले रिजर्व के तौर पर टूर्नामेंट के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन बोर्ड ने अब अचानक से अपने फैसले में बदलाव करते हुए उस खिलाड़ी को मेन टीम में मौका दे दिया है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में।

इस खिलाड़ी को मिला मौका

पाकिस्तान ने अपनी एशिया कप 2023 टीम में एक अतिरिक्त खिलाड़ी शामिल किया है। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सऊद शकील को पाकिस्तान की एशिया कप टीम में शामिल किया गया है और तय्यब ताहिर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रख दिया गया है। शकील शुरुआती 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जी रही वनडे सीरीज के लिए टीम के 18वें सदस्य थे। ताहिर, जो शुरुआत में टीम में थे, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला। वह एशिया कप के दौरान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ यात्रा करें

अफगानिस्तान सीरीज के लिए वनडे टीम में वापसी करने वाले शकील ने सीर्फ एक मैच खेला और 9 रन बनाए हैं। पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल से खेलेगा। टीम 27 अगस्त को मुल्तान पहुंचेगी, जिसमें बाबर आजम, इमाम उल हक और नसीम शाह सोमवार शाम को टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा एशिया कप में पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच 02 सितंबर को भारत के खिलाफ खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए टीम

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील

ट्रैवलिंग रिजर्व: तैय्यब ताहिर 

यह भी पढ़ें

India TV Poll: क्या ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद भारत के दूसरे विश्वनाथन आनंद बन सकते हैं? जानें नतीजे

ICC ODI Ranking में नंबर 1 बन सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, एशिया कप में करना होगा ये काम

Latest Cricket News