A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे हो या टी20, विराट कोहली के नाम है एशिया कप का ये कीर्तिमान

वनडे हो या टी20, विराट कोहली के नाम है एशिया कप का ये कीर्तिमान

वनडे एशिया कप हो या फिर टी20 फॉर्मेट। विराट कोहली दोनों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

virat kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली

Asia Cup 2025: एशिया कप के शुरू होने में अब बस चंद ​ही दिन और बचे हैं। सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इसी महीने की 9 तारीख से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। इस बीच नए नए रिकॉर्ड और कीर्तिमान बनते हुए नजर आएंंगे। लेकिन इससे पहले आपको एक उस रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहिए जो विराट कोहली के नाम पर है। 

तीसरी बार टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप का इतिहास तो बहुत पुराना है, लेकिन जब हम बात टी20 फॉर्मेट की करते हैं तो ये अब तक दो ही बार हुआ है। इस दफा तीसरी बार होने जा रहा है। बात चाहे टी20 एशिया कप की हो या फिर वनडे एशिया कप की, लेकिन अगर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात आएगी तो उसमें विराट कोहली का ही नाम पहले नंबर पर नजर आएगा। 

साल 2012 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 183 रनों की पारी

बात पहले वनडे क्रिकेट की करते हैं। साल 2012 में जब वनडे फॉर्मेट पर एशिया कप खेला गया तो उस साल विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 183 रनों की पारी खेली थी। ये वनडे एशिया कप की सबसे बड़ी पारी आज भी है। यानी करीब 13 साल से इतने रन एक पारी में कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है। 

टी20 एशिया कप में कोहली ने एक पारी में बनाए थे 122 रन

इसके बाद अगर टी20 फॉर्मेट पर होने वाले एशिया कप की बात की जाए तो वहां भी विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली ने साल 2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने जहां वनडे में 50 से अधिक शतक लगाए हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनका केवल एक ही शतक है। और ये शतक एशिया कप में ही लगाया गया है। 

इस बार भी काफी रोचक होंगे एशिया कप के मुकाबले

अब जबकि इस बार टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप खेला जाएगा तो हो सकता है कि कोई बल्लेबाज 122 रनों से ज्यादा की पारी खेल जाए, लेकिन अगर विराट कोहली का दोनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड किसी को तोड़ना है तो उसके लिए लंबा इंतजार करना होगा। वैसे वनडे में भी 183 रनों की पारी खेलना कोई आसान काम तो है नहीं। कुल मिलाकर इतना तो पक्का लग रहा है कि इस बार भी काफी रोचक मुकाबले होंगे और कई नए नए रिकॉर्ड बनते हुए नजर आएंगे। 

Latest Cricket News