A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs ENG 5th Test: स्मिथ स्मिथ और ट्रैविस हेड का शतक, सिडनी टेस्ट में बैकफुट पर इंग्लैंड की टीम

AUS vs ENG 5th Test: स्मिथ स्मिथ और ट्रैविस हेड का शतक, सिडनी टेस्ट में बैकफुट पर इंग्लैंड की टीम

AUS vs ENG 5th Test: एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया है।

Travis Head- India TV Hindi Image Source : AP ट्रैविस हेड

AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में तीन दिनों का खेल खत्म हो चुका है, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में ट्रैविस हेड ने 105 गेंदों पर शानदार शतक लगाया, उनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और 166 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 518 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 134 रनों से आगे है। वहीं इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है।

 

Latest Cricket News