T20I सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, 20 साल के गेंदबाज को मिला मौका, दो बड़े प्लेयर्स हुए बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के जरिए ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी तैयारी अच्छे तरीके से कर पाएगी।

Australia Squad for T20I Series: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के जरिए पाकिस्तानी टीम अपने तैयारियों को और भी पुख्ता करना चाहेगी। इस टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से होगी।
20 साल के गेंदबाज को मिला है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में 20 साल के तेज गेंदबाज माहली बियर्डमैन को शामिल किया गया है। उनके अलावा जैक एडवर्ड्स भी इस टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बियर्डमैन और ऑलराउंडर एडवर्ड्स ने जारी BBL सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वजह से उन्हें मौका मिला है। बियर्डमैन इस सीजन की शुरुआत में भारत के खिलाफ T20I टीम का हिस्सा थे, जबकि एडवर्ड्स कुछ समय के लिए ODI स्क्वॉड का हिस्सा थे।
स्मिथ और मैक्सवेल को नहीं मिला है मौका
स्टीव स्मिथ जो इस वक्त बिग बैश लीग में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। स्मिथ और मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। कमिंस, हेजलवुड, टिम डेविड और नैथन एलिस भी पाकिस्तान का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस सीरीज में सीन एबॉट, माहली बीयर्डमैन, बेन ड्वारशुईस, जैक एडवर्ड्स, मिचेल ओवन, जोश फिलिपी और मैथ्यू रेनशॉ जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है।
29 जनवरी से होगा टी20 सीरीज का आगाज
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 जनवरी से होगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 29 जनवरी को, दूसरा मैच 31 जनवरी को और तीसरा मैच एक फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने मुकाबले खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, ज़ेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कॉनोली, बेन ड्वार्शियस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
यह भी पढ़ें
कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा