A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ हुई मजबूत, दूसरा दिन खत्म होने पर ली 44 रनों की बढ़त

AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ हुई मजबूत, दूसरा दिन खत्म होने पर ली 44 रनों की बढ़त

AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए थे, जिसमें उनके पास कुल 44 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

स्टीव स्मिथ- India TV Hindi Image Source : AP स्टीव स्मिथ

Australia vs England 2nd Test: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उनकी पहली पारी 334 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 378 रनों का स्कोर बना लिया था, जिसमें उनके पास पहली पारी के आधार पर अब तक कुल 44 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Cricket News