A
Hindi News खेल क्रिकेट रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान

रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान

आईसीसी को आखिरकार सारे प्रयास विफल होने के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बाहर करने का फैसला लेना पड़ा। वहीं अब आईसीसी का निर्णय पर बीसीबी का रिएक्शन भी सामने आया है।

Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट टीम।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है, जिसमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाएगा। मेगा टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खेलेंगी जिनका फैसला काफी पहले हो चुका था, लेकिन आईसीसी को बांग्लादेश के भारत में अपने मुकाबले खेलने से मना करने के बाद आखिरकार 24 फरवरी को उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लेना पड़ा जिसमें उनकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया गया है। आईसीसी का ये फैसला आने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने उसी अपने पुराने रटे रटाये बयान को सुनाया है।

हमने सरकार से बात करने के बाद लिया फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के बाद जो बयान जारी किया गया है उसमें समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि हमने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी सरकार से बात की थी, जिसमें उन्होंने भारत में हमारे खिलाड़ियों, पत्रकारों या टीम के किसी भी अन्य सदस्य की सुरक्षा चिंता को जाहिर करते हुए वहां खेलने से मना कर दिया। ऐसे में हमने आईसीसी से रिक्वेस्ट की थी कि हमारे मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाए, लेकिन कई मीटिंग्स के बाद आईसीसी इसको लेकर तैयार नहीं हुआ, जिसमें हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि यह हमारी सरकार का फैसला है। हमने अपनी पूरी कोशिश की है। हम ICC के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं, और बोर्ड का बहुमत का फैसला था कि मैच को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी, हमने अपने तरीके से कोशिश की और रिक्वेस्ट की।

बीसीबी को करना पड़ सकता है भारी जुर्माने का सामना

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरफ से भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है। मेगा टूर्नामेंट में बाहर होने के साथ जहां उन्हें सबसे पहले मिलने हिस्सा लेने के लिए मिलने वाले 5 लाख यूएस डॉलर की राशि नहीं मिलेगी। इसके अलावा आईसीसी की तरफ से मिलने वाला सालाना रेवेन्यू शेयर भी उनका रोका जा सकता है। ऐसे में बीसीबी के लिए खुद को वित्तीय तौर पर भविष्य में संभालना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर इस देश की खुल सकती है किस्मत, सिर्फ 5 करोड़ है आबादी

IND vs PAK: फिर होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा! वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल

Latest Cricket News