A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC के जुर्माने की रकम जान चढ़ जाएगा बुखार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC के जुर्माने की रकम जान चढ़ जाएगा बुखार

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से आधिकारिक तौर पर बाहर होने के बाद अब उन्हें काफी भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ेगा, जिसमें टूर्नामेंट में हिस्सा के साथ सालाना आईसीसी तरफ से मिलने वाली फीस से भी उन्हें हाथ धोना पड़ेगा।

Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी हठधर्मिता के चलते आखिरकार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया है। बीसीबी को आईसीसी की तरफ से अपने फैसले को बदलने के लिए कई मौके दिए गए थे, लेकिन उनके नहीं मानने पर उनकी जगह पर अब टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम को शामिल करने का फैसला लिया गया है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का नुकसान उन्हें अब काफी भारी पड़ने वाला है, जिसमें उनके लिए सबसे बड़ी चोट वित्तीय तौर पर देखने को मिलेगी।

टूर्नामेंट फीस से लेकर आईसीसी से मिलने वाले रेवेन्यू से भी धोना पड़ेगा हाथ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-सी में जगह मिली थी, जिसमें उन्हें अपने ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में तो वहीं एक मुकाबला मुंबई में खेलना था। बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता को जाहिर करते हुए आईसीसी से भारत की जगह किसी दूसरे वेन्यू पर मैच कराने को लेकर लेटर लिखा था। आईसीसी की तरफ से उनकी इस मांग को लेकर जांच भी की गई लेकिन किसी तरह की कोई चिंता नहीं पाई गई। इसके बाद आईसीसी ने वेन्यू बदले जाने की बीसीबी की मांग को ठुकरा दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद अपनी सरकार से बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला लिया। अब आईसीसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐलान किए जाने के बाद ये तय है कि बीसीबी को फाइनेंशियल रूप से काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के रूप में समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरफ से जहां 5 लाख अमेरिकी डॉलर सीधे मिलते जो भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 45,837,750 रुपये होते हैं वह अब नहीं मिलेंगे। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का सालाना बजट देखा जाए तो उसमें 60 फीसदी हिस्सा आईसीसी का होता है, जो उसे सालाना रेवेन्यू के रूप में मिलता है। ये रकम लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 240 करोड़ हैं उससे भी अब हाथ धोना पड़ेगा। इसके अलावा टूर्नामेंट नहीं खेलने के कारण प्रायोजक राशि का नुकसान होगा।

भारत के साथ सीरीज नहीं होने से भी होगा भारी नुकसान

बीसीबी के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने के फैसले से अब उन्होंने भारत जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड से भी नाराजगी मोल ले ली है। इसका असर दोनों देशों के बीच भविष्य में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में भी देखने को मिल सकता है, जिसमें अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत के साथ सीरीज होने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अकेले उतना कमाता है जितना वह अपने देश में दूसरे देशों के साथ 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलकर भी नहीं कमा पाता है। ऐसे में भारतीय टीम का अब बांग्लादेश में दौरा करना अगले कुछ सालों में काफी मुश्किल दिख रहा है और इसका भी बड़ा आर्थिक नुकसान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को होगा।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: फिर होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा! वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल

ICC ने बांग्लादेश को किया बाहर तो खिसियाया पाकिस्तान, PCB चीफ ने दी गीदड़भभकी

Latest Cricket News