A
Hindi News खेल क्रिकेट बड़ी खबर! बांग्लादेश ने भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इनकार, BCB ने ICC को लिखा लेटर

बड़ी खबर! बांग्लादेश ने भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इनकार, BCB ने ICC को लिखा लेटर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है।

Bangladesh Cricket- India TV Hindi Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। BCB ने इसके पीछे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों के माहौल में लिया गया है।

BCB ने इस घटनाक्रम को लेकर ICC को लेटर भी लिखा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि आज दोपहर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसमें ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 से जुड़े हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं। बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में होने वाले मैचों में बांग्लादेश नेशनल टीम की भागीदारी से जुड़ी पूरी परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।

BCB की ICC से अपील

बोर्ड ने बयान में आगे कहा कि मौजूदा स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और भारत में बांग्लादेश दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश नेशनल टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। इस फैसले के मद्देनजर, BCB ने इवेंट अथॉरिटी के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए।

बोर्ड का मानना ​​है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, बोर्ड सदस्यों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा और भलाई की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि टीम एक सुरक्षित और उचित माहौल में टूर्नामेंट में भाग ले सके, ऐसा कदम उठाना जरूरी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि ICC स्थिति को समझेगा और इस मामले पर जल्द से जल्द जवाब देगा।

मुस्ताफिजुर रहमान की IPL से छुट्टी

हाल ही में BCCI के निर्देश पर IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। इसी घटना के बाद BCB ने भारत दौरे को लेकर गंभीर आपत्ति जताई और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए सख्त रुख अपनाया। गौरतलब है कि बांग्लादेश टीम को अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती तीन मुकाबले कोलकाता में खेलने थे। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए BCB का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियां उनके खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं हैं।

Latest Cricket News