A
Hindi News खेल क्रिकेट 'भारत में टीम भेजना सुरक्षित नहीं लगता', बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कही बेबुनियादी बात

'भारत में टीम भेजना सुरक्षित नहीं लगता', बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कही बेबुनियादी बात

BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर लेटर लिखा और बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के सभी ब्रॉडकास्टर्स को आईपीएल के मैच प्रसारण नहीं करने का निर्देश दिया।

bangladesh cricket team- India TV Hindi Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के संबंधों में इस समय खटास आई हुई है। जहां दोनों देशों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी को लिखे एक पत्र में अनुरोध किया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैच भारत में नहीं खेला चाहता है और मुकाबले भारत से बाहर करवाए जाएं। इस पर अभी तक आईसीसी का जवाब नहीं आया है। अब इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ अमीनुल इस्लाम का रिएक्शन सामने आया है।

अमीनुल इस्लाम ने कही ये बात

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अमीनुल इस्लाम ने कहा कि हमने बोर्ड के सभी निदेशकों के बात करने के बाद आईसीसी को लेटर लिखा है। इससे पहले दो बैठकें कीं और मौजूदा हालात में हमें भारत में अपनी टीम को भेजना सुरक्षित नहीं लगता है। हमने आईसीसी के सामने अपनी बात रख दी है। हमारे लिए सुरक्षा एक मुख्य विषय है। उम्मीद है कि आईसीसी की तरफ से हमें जल्दी ही मिलने के लिए बुलाया जाएगा और जहां अपनी चिंता व्यक्त कर सकेंगे।

आईसीसी के जवाब के बाद तय होगा अगला कदम: अमीनुल इस्लाम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ अमीनुल इस्लाम का अगला कदम क्या होगा। इस पर उन्होंने कहा कि यह हमारे द्वारा भेजे गए ईमेल के जवाब पर निर्भर करेगा। इस समय हमें नहीं पता है कि आईसीसी की तरफ से क्या जवाब आएगा? हम बीसीसीआई से बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ये आईसीसी का इवेंट है और हम आईसीसी से बात कर रहे हैं।

इस बात की पूरी संभावना दिख रही है कि आईसीसी अपने जवाब में बांग्लादेश से भारत में ही मैच खेलने के लिए कहे, क्योंकि एक महीना पहले वेन्यू बदलना किसी भी तरह से सही नहीं होगा। दूसरी तरफ भारत में सभी विदेशी टीमें खेलने के लिए आती हैं और किसी ने भी सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं।

ODI और T20I सीरीज पर मंडराए संकट के बादल

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर जो खींचतान मची हुई है। उससे दोनों देशों के बीच अगस्त-सितंबर में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर भी संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बात की पूरी संभावना जताई गई है कि बीसीसीआई इस दौरे के लिए कोई खास रुचि नहीं दिखा रहा। बांग्लादेश में हाल में अल्पसंख्यकों और खासकर हिन्दुओं के खिलाफ खूब हिंसा हुई है और उन पर अत्याचार किए गए हैं। उनकी टारगेट किलिंग की गई है। इन घटनाओं को लेकर भारत में विरोध हुआ।

Latest Cricket News