A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup में चौके और छक्कों से ही बने 120 रन, डबल सेंचुरी से बाल बाल चूके बेन मेयस

U19 World Cup में चौके और छक्कों से ही बने 120 रन, डबल सेंचुरी से बाल बाल चूके बेन मेयस

Ben Mayes: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में पहली बार डबल सेंचुरी बिल्कुल करीब नजर आ रही थी।ओवर की काफी बचे हुए थे, लेकिन बेन मेयस की एक गलती भारी पड़ गई और वे इसे पूरा करने से चूक गए।

Ben Mayes- India TV Hindi Image Source : @ENGLANDCRICKET बेन मेयस

Ben Mayes in U19 World Cup 2026: ​क्रिकेट चाहे कितना भी आगे निकल गया हो, चाहे कितना भी तेज खेला जाने लगा हो, लेकिन डबल सेंचुरी लगाने का अपना ही मजा है, जो हर किसी को नहीं मिलता। वैसे तो वनडे क्रिकेट में कई बार डबल सेंचुरी लगी हैं, लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऐसा नजारा कभी देखने के लिए नहीं मिला। इस ​बार के विश्व कप में ये मौका दो बार आते आते दिखा, लेकिन बल्लेबाज दोनों बार चूक गए। अब इंग्लैंड के बेन मेयस जरूर अफसोस कर रहे होंगे, क्योंकि वे इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने से महज 9 ही रन दूर रह गए। 

बेन मेयस ने अंडर 19 विश्व कप में ठोक दिए 191 रन

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड मैच में इंग्लैंड के बेन मेयस ने धमाकेदार अंदाज में 191 रनों की पारी खेली। उनके पास पर्याप्त वक्ता था कि वे अपना दोहरा शतक पूरा कर पाते, लेकिन एक फुलटॉस ने उनका​ शिकार कर लिया। बेन मेयस ने 117 बॉल पर 191 रन ठोक दिए। इस दौरान 18 चौके और आठ छक्के आए। यानी मेयस ने अपनी इस पारी के दौरान 120 रन तो चौके और छक्कों से ही पूरे कर लिए, जो कि एक रिकॉर्ड है। 

तीन बल्लेबाज 190 प्लस रन बनाने में कामयाब, लेकिन 200 तक नहीं पहुंचे 

बेन मेयस अब इंग्लैंड के लिए यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी साल यानी जनवरी 2026 में एक और दफा ऐसा हो चुका है, जब लगा कि दोहरा शतक बन जाएगा, लेकिन नहीं बन पाया। श्रीलंका के विरान चामुदिथा ने जापान के खिलाफ मुकाबले में 192 रनों की पारी खेल दी थी। लेकिन वे भी आठ रन से दोहरा शतक ठोकने से चूक गए थे। इससे पहले साल 2018 में श्रीलंका के ही युवा बल्लेबाज हसिथा बोयागोडा ने भी 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह से देखें तो दुनिया भर के तीन बल्लेबाज 190 से अधिक का स्कोर अब तक यूथ वनडे में बना चुके हैं, लेकिन दोहरे शतक तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। 

इंग्लैंड ने ठोक दिए 400 से अधिक रन

इस दौरान बीच बीच में बारिश ने भी खलल डाला। लगा कि मैच अब नहीं हो पाएगा, लेकिन ये लुकाछिपी का खेल चलता रहा। मैच रोका जाता रहा और कुछ ही देर बाद फिर से शुरू हो जाता। हालांकि ओवर कम नहीं हुए और पूरे 50 ओवर का खेल हुआ। बेन मेयर की धाकड़ पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 404 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की। 

यह भी पढ़ें 

U19 World Cup: इंग्लैंड के बल्लेबाज जड़ी हाहाकारी सेंचुरी, ध्वस्त कर दिया 10 साल पुराना रिकॉर्ड

ICC ODI Rankings: विराट कोहली टॉप की कुर्सी से अपदस्थ, ये बल्लेबाज इतिहास रचते हुए बना नंबर वन

Latest Cricket News