U19 World Cup: इंग्लैंड के बल्लेबाज जड़ी हाहाकारी सेंचुरी, ध्वस्त कर दिया 10 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज बेन मेयस ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 में नया कारनामा कर दिया। उन्होंने अपने धमाकेदार शतक के दौरान चौके और छक्कों की लाइन सी लगा दी।

Ben Mayes: इस वक्त अंडर 19 का विश्व कप खेला जा रहा है, इसमें दुनियाभर के युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिख रहे हैं। इस बीच बुधवार को जब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की युवा टीमें आमने सामने आई तो एक नया रिकॉर्ड बन गया। इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन मेयस ने इतिहास रच दिया। उन्होंने एक ही झटके में अब से करीब 10 साल पुराना कीर्तिमान चकनाचूर कर दिया। उन्होंने एक बड़ा शतक लगाया, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि 100 से भी ज्यादा रन तो उन्होंने बिना दौड़े चौके और छक्कों से ही पूरे कर लिए।
इंग्लैंड के बेन मेयस ने रचा दिया इतिहास
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में बुधवार को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीमें आमने सामने थीं। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, लेकिन उनका एक सलामी बल्लेबाज केवल पांच रन बनाकर जल्दी आउट हो गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बेन मेयस आए। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। इस बीच बारिश के कारण मैच में बाधा भी आ रही थी। दूसरी ओर से बीच बीच में विकेट भी गिर रहे थे, लेकिन बेन मेयस की सेहत पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था। हालांकि जब बारिश तेज हो गई तो 42.2 ओवर के बाद अंपायर ने खेल रोक दिया। उस वक्त तक बेन मेयस 174 रन बना चुके थे। इस दौरान बेन मेयस ने 107 बॉल का सामना किया और अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 8 आसमानी छक्के जड़े।
डैन लॉरेंस का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
बेन मेयस अब इंग्लैंड की ओर से अंडर 19 में एक पारी में चौके और छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2016 में इंग्लैंड के ही डैन लॉरेंस ने 150 बॉल पर 174 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने 106 रन केवल चौके और छक्के से पूरे किए थे। डैन लॉरेंस ने अपनी पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया था, लेकिन बात अगर बेन मेयस की करें तो उन्होंने 16 चौके और आठ छक्के लगाए।
मैच ने डाली बाधा और फिर शुरू हुआ मुकाबला
जब बेन मेयस 174 रन पर खेल रहे थे, तब भी बारिश आई और अचानक मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश रुकी और धूप खिल गई। पहले ऐसा लग रहा था कि अब मैच यहीं पर रुक जाएगा और बेन मेयस की बल्लेबाजी नहीं आएगी, लेकिन फिर मैच शुरू हुआ और मेयस ने अपनी पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज के तौर पर अंडर 19 वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कीर्तिमान भी अब अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें
ICC ODI Rankings: विराट कोहली टॉप की कुर्सी से अपदस्थ, ये बल्लेबाज इतिहास रचते हुए बना नंबर वन
IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: OTT और TV पर कैसे देख पाएंगे लाइव मुकाबला, समझ लीजिए