A
Hindi News खेल क्रिकेट पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने लगाया दोहरा शतक, फॉलोऑन खेल रही टीम के लिए मैच कराया ड्रॉ

पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने लगाया दोहरा शतक, फॉलोऑन खेल रही टीम के लिए मैच कराया ड्रॉ

दोहरा शतक लगाने के अलावा हेन्स (491 गेंद में 243 रन, 22 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 351 रन की साझेदारी की जिससे ससेक्स ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 513 रन बनाए।

Cheteshwar Pujara, double century, County cricket, sports, India - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@CHETESHWAR1 Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान टॉम हेन्स के दोहरे शतक से ससेक्स ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में फॉलोआन खेलते हुए डर्बीशर को ड्रॉ पर रोका। मौजूदा सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे पुजारा ने 387 गेंद में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली।

दोहरा शतक लगाने के अलावा हेन्स (491 गेंद में 243 रन, 22 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 351 रन की साझेदारी की जिससे ससेक्स ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 513 रन बनाए। 

पुजारा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। डर्बीशर ने पहली पारी आठ विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान, तारीफ में कही यह बात

पुजारा पहली पारी में सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ससेक्स की टीम अभी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में आठ टीम में अंतिम स्थान पर चल रही है लेकिन उसके दो मैच में 13 अंक हो गए हैं। टीम को अपने पहले मैच में नॉटिंघमशर के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

Latest Cricket News