T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के साथ ग्रुप बदलने के लिए तैयार है आयरलैंड? बोर्ड के अधिकारी ने बताई पूरी बात
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर ICC का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका ग्रुप बदल दिया जाए। उनकी टीम को ग्रुप बी में आयरलैंड से स्वैप कर दिया जाए।

T20 World Cup 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी या नहीं इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। बांग्लादेश सुरक्षा कारणों की वजह से भारत में अपने मुकाबले खेलना नहीं चाहता है। ऐसे में उन्होंने पहले आईसीसी से अनुरोध की कि उनके मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट किए जाए। हालांकि आईसीसी ने उनके इस रिक्वेस्ट को नकार दिया। इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने फिर से आईसीसी का दरवाजा खटखटाया और इस बार उन्होंने अपना ग्रुप स्वैप करने का अनुरोध किया है। बांग्लादेश चाहता है कि उसे ग्रुप बी में आयरलैंड से स्वैप कर दिया जाएगा।
शेड्यूल में नहीं होगा कोई बदलाव
बांग्लादेश बोर्ड चाहता है कि आयरलैंड की टीम ग्रुप सी में आए और अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले भारत में खेले। तय शेड्यूल के मुताबिक आयरलैंड के लीग फेज के सभी मैच श्रीलंका में शेड्यूल हैं। हालांकि अब इस पूरे मामले पर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का भी बयान भी सामने आ गया है। हालांकि क्रिकेट आयरलैंड ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा मिला है कि उनके वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। क्रिकेट आयरलैंड ने यह भी कहा कि वे अपने सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में खेलेंगे।
क्रिकेट आयरलैंड के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
क्रिकेट आयरलैंड के एक अधिकारी ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि हमें पक्का भरोसा मिला है कि हमारे शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। हम पक्का श्रीलंका में ग्रुप स्टेज खेलेंगे। आयरलैंड की टीम ग्रुप बी में है, जिसमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान की टीम है। वहीं, ग्रुप सी में बांग्लादेश के साथ वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल की टीम है। बांग्लादेश को अपने तीन मुकाबले कोलकाता में एक और मैच मुंबई में खेलना है। हालांकि इस पूरे मुद्दे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।
बांग्लादेश सरकार ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता
बांग्लादेश सरकार ने टीम, फैन्स, मीडिया और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जताई है। इसी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मांग की है कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराए जाएं और आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने पर विचार किया जाए। बीसीबी का मानना है कि यह सिर्फ ग्रुप स्वैप से ही संभव हो सकता है। लेकिन आयरलैंड के इस बयान के बाद यह रास्ता भी बंद हो गया है। अब इस पर आईसीसी क्या फैसला लेती है ये आने वाले वक्त के साथ पता चलेगा।
यह भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया नया इतिहास, बाबर आजम को पछाड़ते हुए ध्वस्त किया बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर दोहराया सूर्यकुमार यादव वाला कारनामा, कैच लेकर पलट दिया मैच, देखें VIDEO