बाबर और गिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 9 रन दूर रह गया धाकड़ बल्लेबाज, फिर भी रच दिया इतिहास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की ODI सीरीज में डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। उन्होंने 3 मैचों में 2 शतक जड़ते हुए 350 से ज्यादा रन बनाए।

IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने इंदौर में खेले गए तीसरे ODI मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। मिचेल के धमाकेदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम भारत को 41 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही। डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ने का कारनामा किया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने तीन मैचों की ODI सीरीज में कुल 352 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।
बाबर और गिल का रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बचा
भारत के खिलाफ ODI सीरीज में डेरिल मिचेल के पास शुभमन गिल और बाबर आजम का शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह सिर्फ कुछ रनों से चूक गए। दरअसल, मिचेल 3 मैचों की ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के कीर्तिमान से सिर्फ 9 रन दूर रह गए। अगर वह 8 रन और बना लेते तो एक ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम और शुभमन गिल की बराबरी कर लेते। वहीं, 9 रन बनाते ही बाबर और गिल को पछाड़ते हुए ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और मिचेल को ODI सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर संतोष करना पड़ा।
डेरिल मिचेल भले ही गिल और बाबर से आगे नहीं निकल सके, लेकिन वह न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिसने 3 मैचों की ODI सीरीज में 350 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया।
3 मैचों की ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- बाबर आजम - 360
- शुभमन गिल - 360
- डेरिल मिचेल - 352
- इमरुल कायेस - 349
- पथुम निसंका - 346
- क्विंटन डिकॉक - 342
- मार्टिन गुप्टिल - 330
ऐसा रहा है ODI करियर
मार्च 2021 में ODI क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डेरिल मिचेल ने अब तक 59 मैचों की 54 पारियों में 58.47 के शानदार औसत से 2690 रन बनाए हैं। उन्होने 50 ओवर फॉर्मेट में 9 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। मिचेल के पास अब न्यूजीलैंड की ओर से ODI में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने का शानदार मौका है। फिलहाल यह रिकॉर्ड केन विलियमसन के नाम पर है। केन ने 78 मैचों की 73 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया